पालमपुर की जनता को सुक्खू सरकार ने दी बड़ी सौगात

Sukhu government gave a big gift to the people of Palampur
पालमपुर में अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का विधिवत उद्घाटन
उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर को 6 फरवरी यानी मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का रिबन काट कर उद्घाटन प्रकाश राणा, अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा किया गया। पालमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र सिंह ठाकुर भी साथ में उपस्थित रहे। लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर उपस्थित गणमान्य विभूतियों पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवम वर्तमान सरकार, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और हिमाचल उच्च न्यायालय का भी धन्यवाद किया और कहा की इस क्षेत्र की जनता की वर्षों से यह न्यायालय खोलने की मांग आज पूरी हुई है। जिसका लाभ चार विधानसभा के दूरदराज के लोगों को होगा। अब उनको धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : 8 फरवरी को होगी रेलवे गेटमैन के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती

प्रकाश राणा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश का विशेष रूप से स्वागत भी किया गया और धन्यवाद भी किया गया। इस सुअवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिनमें उपाध्यक्ष रविंद्र राणा, महासचिव आशीष अवस्थी, संयुक्त सचिव कपिल चौधरी, आदर्श शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जगमैल कटोच, मिलाप राणा, विनय, कुश पटियाल, परमजीत रविंद्र रनाउत, रजनी कटोच, आदर्श सूद इत्यादि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी न्यायाधीश महोदय का स्वागत किया एवम अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय के उद्घाटन करने के लिए धन्यवाद किया व पब्लिक को उचित न्याय दिलवाने के लिए भरसक प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।

संवाददाता : गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।