सुक्खू सरकार दस महीनों से जनहित में कर रही कार्यः सुदर्शन शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हिमाचल की लोकप्रिय सरकार जिसका नेतृत्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू निरंतर दस महीनों से जनहित में कार्य कर जनता को राहत प्रदान कर रहे है वह एक प्रशंसा के योग्य हैं। पूर्व बीजेपी सरकार से विरासत में मिला 76 हजार करोड़ का कर्ज के बावजूद भी सुक्खू सरकार ने अपनी सरकार के संसाधनों से 4500 करोड़ का विशेष पैकेज का प्रावधान कर अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए राष्ट्र में एक अलग पहचान बनाई है।

बीजेपी के नेता आधारहीन मुद्दों को उछालकर जनता को कर रहे गुमराह

इस कारण प्रदेश में बीजेपी के नेता अपने आप को बोना महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता आधारहीन मुद्दों को उछालकर जनता को गुमराह करने का विफल प्रयास कर रहे है। यह जानकारी आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने एक प्रैस वार्ता के दौरान की। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली पर जिन्होंने अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ के चलते विशेष रिलीफ पैकेज के तहत पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग को 770 करोड़ जारी कर दिया है।

कहा-राष्ट्र के अन्य राज्यों में भी हो रही सुक्खू सरकार की सराहना

वहीं आपदा के दौरान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों पर 5 हजार अनुदान राशि को बड़ा कर एक लाख अनुदान राशि व पूर्णतया क्षतिग्रस्त मकान पर एक लाख से बढ़ाकर सात लाख धन राशि का प्रावधान कर दिया। यह जन कल्याण में लिया गया सबसे अच्छा निर्णय है जिसका राष्ट्र के अन्य राज्यों में भी सराहना की जा रही है। प्रदेश में 650किलोमीटर सड़को का निर्माण कार्य निरंतर चल रहा है जो कि प्रदेश की भाग्यरेखा में सबसे बड़ी उपलब्धि है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें