कर्मचारियों को धमकाना बंद करें सुक्खू सरकार, खामियाजा भुगतने को रहें तैयारः जंवाल

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मंडी जिले में सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जहां कर्मचारियों को तबादले का डर दिखाकर उनके परिवार के सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया जा रहा है। यह बात विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने अपने दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को दुर्गम क्षेत्र सोझा, किंदर, बंदली और निहरी में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इस दौरान राकेश जंवाल ने प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि बदले की कर्मचारियों को डराना धमकाना बंद करे अन्यथा इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बीते 10 माह से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं कर पाई है। कांग्रेस सरकार के लिए नया कार्य शुरू करना तो दूर जो पूर्व में जयराम ठाकुर की सरकार ने जो कार्य शुरू किए थे। वह भी पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बजट के अभाव के चलते निर्माण कार्य ठप किए गए हैं। दूसरी ओर प्रदेश सरकार अभी भी पूर्व में खोले गए संस्थानों को बंद करने पर तुली हुई है।

यह भी पढ़ें: GGDSD कॉलेज राजपुर में हुआ युवामंथन मॉडल जी-20 का सफ़ल आयोजन

विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार ने पीएचसी बंदली, वेटनरी डिस्पेंसरी किंदर और हेल्थ सब सेंटर जनोह को खोला गया था। जहां स्टाफ भी तैनात किया गया था लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने उन्हें डिनोटिफाइ कर बंद कर दिया जिसका खामियाजा आज क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएचसी निहरी भवन, आईपीएच व फारेस्ट रेस्ट हॉउस भवन के निर्माण का शिलान्यास पर्याप्त बजट से शुरू किया था। लेकिन सुक्खू सरकार के आते ही उसका निर्माण कार्य बंद हो गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल को आपदा के समय भी बजट की कोई कमी नहीं रखी है लेकिन सीएम व उनके मंत्री अपनी मौज मस्ती के लिए जनता का खर्च कर रहे हैं। जिससे आज नौबत यह आ गई है कि जो पूर्व में किए जा रहे विकासकार्यों का काम बंद करवा दिया गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते इन बन्द पड़े विकासकार्यों को जल्द शुरू नहीं किया गया तो जनता के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें