सुखविंद्र सिंह सुक्खू झूठ की राजनीति के मास्टरमाइंड, जल्द दें इस्तीफा : भाजपा

एमसी शर्मा । नादौन

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मौजूदा विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विरुद्ध न्यायालय द्वारा झूठे शपथपत्र दायर करने के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कोर्ट के आदेशों से यह बात स्पष्ट है कि सुक्खू झूठ और फ़रेब की राजनीति के मास्टरमाइंड हैं और जांच के बाद उनका सारा कच्चा चिट्ठा जनता के सामने आने वाला है।

नादौन भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह, महामंत्री राजिंदर ठाकुर, पवन शर्मा, ज़िला परिषद आशीष डोगरा, इंदु बाला, बीडी सी चेयरमैन कमल दत्त, वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र पठानिया, भाजयुमो मंडलाध्यक्ष जितेंद्र जिंदू , महिला मोर्चा अध्यक्षा कमलेश कुमारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विपिन कुमार ,नगर पंचायत नादौन प्रधान तरुण कपिल, उपप्रधान योगराज मेहरा, शहरी इकाई अध्यक्ष राजकुमार सौंधी और भाजयुमो आईटी एवं सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक निशांत शर्मा आदि ने कहा कि नादौन कोर्ट द्वारा स्थानीय विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू  के खिलाफ झूठे हलफ़नामे को लेकर की गई शिकायत पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

सुकोर्ट ने पुलिस को उक्त शिकायत की जांच करने के बाद कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। भाजपाइयों ने कहा कि सुक्खू ने कोर्ट के आदेशों के बाद भी जनता को यह कहकर गुमराह किया कि हाईकोर्ट ने इस मसले को पहले ही खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने इस मसले को महज सक्षम न्यायालय को भेजा था न कि शिकायत को रद्द किया था। लेकिन सुक्खू ने सक्षम न्यायालय का फैसला आने के बाद जिस प्रकार जनता को पुनः गुमराह करने की कोशिश की है उससे यह बात साफ हो गई है कि वे हमेशा से छल , कपट और झूठ की राजनीति करते आए हैं। भाजपा नेताओं ने कोर्ट के आदेशों के मद्देनजर स्थानीय विधायक  से इस्तीफे की मांग की है।