सुक्खू ने कोरोना वॉरियर की अनदेखी के सरकार पर लगाए आरोप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमलारू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओर विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर लगाए है। सुक्खू का कहना है कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी न तो डॉक्टर न ही पुलिस के जवानों को सरकार 95 मास्क मुहैया करवा पा रही है, जबकि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा इन लोगो को ही है। डॉक्टर जहां अस्पतालों में दिन रात सेवाएं दे रहे है वही पुलिस जवान भी सड़को पर बाहर से आने वाले लोगो पर नजर रख रहे। ऐसे में यदि कोई संक्रमित व्यक्ति होता है तो पुलिस के जवानों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं को सरकार को दो माह का वेतन देना चाहिए, लेकिन सरकार इनकी सुरक्षा तक को लेकर गंभीर नही है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

सक्खू ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि कोरोना संक्रमण को लेकर कर्फ्यू लगाने के समय ही कोरोना से लडाई लडने वालों को सबसे पहले सुरक्षा के इंतजाम करती लेकिन सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है। सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए 300 करोड़ का फंड है। ये फंड कहा खर्च किया गया। सरकार ने कितने लोगों को राशन बांटा ओर जिलो को कितनी राशि जारी की गई है इसकी जानकारी सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए। सुक्खू ने कहा कि बाहर से आ रहे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है सरकार बाहर से लोगो को हिमाचल ला रही है लेकिन इन लोगो की पूरी जांच होनी चाहिए उसके बाद ही प्रदेश कोरोना से बचा रह सकता है।