कोरोना संकटकाल में प्रदेश के अंदर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी

 

उज्ज्वल हिमाचल । बैजनाथ

कोरोना संकटकाल में प्रदेश के अंदर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी रखने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों को अधिकृत किया है। इसी कड़ी में पढियारखर पंचायत के सचिव इंद्रजीत सराहनीय काम कर रहे हैं व गांव-गांव घूमकर लोगों के घरों में जाकर उन्हें कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सचिव ने बताया कि गांव में बाहरी राज्यों से आए लोगों को 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने व लोकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उधर, पंचायत सचिव के बेहतर कार्यप्रणाली के लिए पंचायत प्रधान शिव कुमार व नीलकंठ युवा क्लब ने पंचायत सचिव पर गर्व जताया है।