भारतीय नौ सेना में सव लैफ्टीनैंट बने सुमनेश भारती

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर से लगभग 35 किलाे मीटर दूर नगरोटा सूरिया गांव वरियाल के सव लैफ्टीनेंट सुमनेश भारती भारतीय नौ सेना में पायलट बनने से गांव में खुशी की लहर है। इसके लिए भारती ने दो वर्ष तक कड़ा प्रशिक्षण लिया 19 जून, 2021 को एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद के चीफ मारशल आरकेएस भदोरिया ने एक परेड मे वैज लगा कर घोषणा की। सुमनेश भारती अब पायलट के पद पर कार्य करेंगे। भारती को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था तथा दादा व चाचा भी सेना मे सेवाएं दे चुके हैं।

सुमनेश भारती इसका श्रेय अपने अविभावकाें व दोस्तों को देते हैं। भारती ने अपनी शिक्षा 12वीं जेएनवी पपरोला व बीटैक हमीरपुर हिमाचल से की है। पिता अजय धीमान प्रवक्ता व माता अध्यापिका है। पिता अजय धीमान का कहना है कि काेरोना काल में इस खुशी को मनाने का मलाल है, फिर भी सोशल मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से समय-समय पर पूरी जानकारी मिलती रही है। हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारती ने देश में जिला कागड़ा का नाम गौरवमय किया है।