‘वॉटर स्पोर्ट्स’ को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने 8 करोड़ की राशि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा: विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार ने केंद्र को आठ करोड़ की राशि का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के स्वीकृत होते ही नादौन में पर्यटन का नया अध्याय शुरू होगा और रोजगार के सैंकड़ो नये अवसर पैदा होंगे। ब्यास नदी में पर्यटन विभाग द्वारा रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के सौ प्रशिक्षुओं के पहले बैच के पच्चीस बच्चों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुये कहा कि प्रदेश की मौजूदा जयराम ठाकुर की सरकार ने नादौन क्षेत्र के लिये ब्यास नदी की जलधारा से भी तीव्र विकास कार्यों को गति दी है। उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग का मौजूदा प्रशिक्षण शिविर चरणबद्ध तरीके से अनुसूचित वर्ग के सौ प्रशिक्षुओं को चार बैच में ट्रेंड करेगा। इससे भविष्य में उनके लिये रोज़गार के अवसर खोलने में सहायक सिद्ध होगा। नादौन के कोहला में हैलीपैड के निर्माण की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये 20 कनाल की भूमि का चयन कर लिया गया है।


इस कार्य के लिये 3 करोड़ 47 लाख का बजट अनुमानित हैं। इसकी पहली किश्त के तौर पर लोकनिर्माण विभाग को 50 लाख की धनराशि जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पत्तन बाजार नादौन के लिये अलग से 40 लाख की धनराशि मुहैया करवाई है। आठ कनाल की इस चयनित जमीन चेंजिंग रूम, स्टोर रूम, टॉयलेट इत्यादि का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नादौन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नक्शे पर लाने के लिये प्रदेश सरकार से बेहतर तालमेल बिठाकर इसे मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा।

निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि नादौन में यूथ हॉस्टल, कैफ़े और टूरिज़्म ट्रेनिंग सेंटर के लिये 25 करोड़ की धनराशि का एक नये प्रस्ताव पर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है जिसे आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर साकार किया जायेगा। इस अवसर पर पर्यटन सहायक विकास अधिकारी रवि धीमान,राज कुमार,सचिन सूद,तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा,भाजयुमो आईटी प्रदेश सह संयोजक निशांत शर्मा,भाजयुमो सचिव अजिंदर ठाकुर,माखन ठाकुर,प्रागुण गौतम आदि भी मौजूद रहे।