गर्मियों शुरू होते ही लाेगाें काे सताने लगी पानी की किल्लत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पेयजल को लेकर कोहराम मचना शुरू हो गया है। आलम यह है कि स्थानीय बाशिंदों को पानी की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला की बीबीएमबी टाउनशिप सुंदरनगर में सामने आया है जहां एस-3 और एस-4 टाइप क्वार्टरों में पिछले एक माह से पेयजलापूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को किल्लत से जूझना पड़ रहा हैं। लोग कई बार बीबीएमबी प्रशासन से पानी उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार भी लगा चुके है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की समस्या का हल नहीं किया जा
रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले एक महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है और कई किलोमीटर दूर जाकर जंगम बाग से अपनी निजी गाड़ी के माध्यम से पानी ला कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि घर पर छोटे बच्चे और बीमार भी हैं, जिस कारण उन्हें भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में गर्मी होने के कारण यह समस्या और ज्यादा उत्पन्न हो सकती है। वहीं, प्रभावितों ने बीबीएमबी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

मामले पर क्या कहता है बीबीएमबी
वहीं, जब इस बारे में बीबीएमबी जल आपूर्ति विभाग बीबीएमबी टाउनशिप सुंदरनगर के एसडीओ चंदन सिंह से बात की गई, तो उनका कहना है कि बीबीएमबी टाउनशिप को पेयजल आपूर्ति करने वाले पानी के मुख्य स्त्रोत सूख चुके हैं। इसको लेकर जल्द ही बीबीएमबी के उच्च अधिकारी के साथ बैठक कर लोगों की समस्या का हल किया जाएगा।