सुंदरनगर पुलिस ने 372 ग्राम चरस सहित दो युवक धरे, FIR दर्ज

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके तहत मंडी जिला के सुंदरनगर थाना पुलिस ने वीरवार को पुंघ हाइवे पर नाके के दौरान दो युवकों को 372 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ हाइवे पर नाका लगा रखा था। इस दौरान वहां से वाहन पर जा रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका गया। उनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 372 ग्राम चरस बरामद की है।

आरोपियों की शिनाख्त सुनील दत्त (33) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर बणी तहसील बडसर जिला हमीरपुर और अमित ठाकुर (28) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी गांल रतियाड़ डाकघर जसाई जिला कांगड़ा के रुप में हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ थाना सुंदरनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।