सुनील शर्मा बिट्टू ने नादौन में की मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

Sunil Sharma Bittu reviews preparations for Chief Minister's visit in Nadaun
सुनील शर्मा बिट्टू ने नादौन में की मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

उज्जवल हिमाचल। नादौन
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कल शाम को नादौन के बीडीसी हॉल में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों, नगर पंचायत और पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संभवतः 5 और 6 फरवरी को नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनका अपने विधानसभा क्षेत्र का पहला दौरा होगा। इस दौरान वह क्षेत्रवासियों से रू-ब-रू होंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सुनील शर्मा ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार जोल सप्पड़ में मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेगें। जोल सप्पड़ के बाद रंगस, भूंपल, दंगड़ी और कई अन्य स्थानों पर भी लोग उनका अभिनंदन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की मूवमेंट और आम लोगों से संवाद कार्यक्रमों को सुनियोजित एवं सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता प्रशासन तथा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करें।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः मुकेश अग्निहोत्री

सुनील शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी ओर से भी कार्यक्रम की व्यापक एवं सुनियोजित रूपरेखा तैयार करके इसे प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके तथा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग अपने नेता का अभिनंदन व्यवस्थित ढंग से कर सकें।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रमों, जनसभा स्थल और अन्य प्रबंधों के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर सुनील शर्मा का स्वागत करते हुए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि प्रशासन और सभी विभागों ने मुख्यमंत्री की तैयारियां आरंभ कर दी हैं।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यों की रिपोर्ट तैयार रखें। उन्होंने मुख्यमंत्री के पहले दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों, पंचायतीराज संस्थाओं और नगर पंचायत नादौन के जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह भी किया। उन्होंने विभिन्न तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।

बैठक में एसपी डॉ. आकृति शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद्र, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों और स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।