डिजीटल स्मारिका के माध्यम से इस बार देश-विदेश के लोग भी जानेंगे मंडी की संस्कृति

डिजिटल एडिशन में प्रकाशित की जाएगी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2023 की स्मारिका

This time people from India and abroad will also know the culture of Mandi through digital souvenir.

उज्जवल हिमाचल। मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2023 को लेकर शिवभूमि मंडी में तैयारियां जोरों शोरों से चली हुई है। सदर प्रशासन द्वारा शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव मंडी में ही नहीं पूरे देश में सबसे बड़ा उत्सव है। इसको लेकर देश-विदेशों के लोग भी मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर सभी पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण भेज दिया है और इस बार शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पड्डल मैदान के बजाय ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित होगी।

रितिका जिंदल ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव में प्रकाशित होने वाली स्मारिका को भी इस बार डिजिटल एडिशन में लाया जाएगा। इससे देश-विदेश के लोग भी समारिका के माध्यम से मंडी की संस्कृति को जान सकेगें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का जिम्मा एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के पास है। शिवरात्रि के अंतिम जनरल हाउस में अध्यक्ष मेला कमेटी ने शिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने के निर्देश भी दे दिए हैं। शिवरात्रि में प्रकाशित होने वाली स्मारिका को लेकर रितिका जिंदल ने लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं।

यह भी पढ़ेंः एक ऐसा मंदिर जहां श्री हरि विष्णु खुद हैं विराजते

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी जिला के लोगों में खासा उत्साह रहता है। साल में एक बार आयोजित होने वाले इस महोत्सव में मंडी जनपद के सभी देवी-देवताओं के लोग एक ही स्थान पर दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं रखते हैं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव- 2023 का विधिवत आगाज 19 फरवरी और समापन 25 फरवरी को होगा। इसमें 200 से अधिक देवी-देवता शिरकत करेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।