अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में नूरपुर की सुनीता का हुआ चयन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय कुश्ती (लड़कियों ) प्रतियोगिता जो कि गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कांगू (सुंदर नगर) में आयोजित की गई थी उसमें तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की इस टीम में सुनीता ने स्वर्ण पदक व पल्लवी, मीनाक्षी, मनदीप, सीमा, भारती, तनीषा, अर्चना ने कांस्य पदक हासिल किये। रोहतक में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की सुनीता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुई है।

यह भी पढ़ेंः शिमलाः बस व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, लगा 25 मिनट तक हाईवे पर जाम

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत सिंह ने बच्चों को बधाई दी व उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉक्टर सोहन कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर सुरजीत सिंह, प्रोफेसर मोनिका, संदीप पठानिया इत्यादि उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें