युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर समाज सेवा को सर्वोपरि सेवा माना गया है। समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए और इसके साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर भी बल देना ज़रूरी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसुर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में योग व कर्म को लेकर एक व्याख्यान का आयोजन ‘अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन के माध्यम से किया गया।

जिसमें फाउंडेशन की ओर से कुमारी रिया शर्मा, कंपनी सचिव व योग प्रशिक्षक ने मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयंसेवियों को संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि रिया शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान निरंतर जोर पकड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में नूरपुर की सुनीता का हुआ चयन

जिसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग के भविष्य को संवारने व उज्ज्वल बनाने को लेकर है। उन्होंने “योग कर्मसू च कौशलम’ इस भाव को जीवन में अपनाकर चलने हेतु स्वयंसेवियों से आग्रह किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से शशिपाल शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी शैलजा ठाकुर और संदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें