प्रतिभा सिंह ने भाजपा के सवालों पर किया पलटवार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गारंटीयों को लेकर भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया है। प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा है। कहा है कि आगामी विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी। मोदी ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं इसके बाद लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी गारंटीयों को पूरा करेगी। ओपीएस की पहली गारंटी पूरी कर दी गई हैं। आपदा से रुकावट जरूर पैदा हुई है। उम्मीद थी कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में हिमाचल की मदद करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री खुद हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं लेकिन लंबे समय बीतने के बाद भी केंद्र ने कोई मदद नहीं की जिसके बाद सीएम सुक्खू ने 4500 करोड़ का आर्थिक पैकेज रिलीज किया जिसके चलते गारंटियों को देने में कुछ समय लगा है।

यह भी पढ़ेंः  युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी

प्रतिभा ने कहा कि आगामी पांच राज्यों के विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने जो जनता से वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। महंगाई कम करने लोगों को रोजगार देने व भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब लोगों में रोष है लोग बदलाव चाहते हैं ताकि देश को नया नेतृत्व मिल सके।

वन्ही कांग्रेस सरकार ने सता में आने के बाद प्रदेश कार्यालय में भी मंत्रियों के बैठने की बात कही थी मगर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री के आने के बाद अभी तक कोई भी मंत्री कार्यालय में नहीं बैठा है इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार इसको लेकर सरकार से आग्रह किया है। हालांकि सभी मंत्री अपने-अपने कार्यों में ही व्यस्त हो गए लेकिन वह फिर उनसे आग्रह करती हैं क्योंकि संगठन व पार्टी से जुड़े लोगों की समस्या का भी समाधान हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें