सुरेंद्र काकू ने मनाई देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने रानीताल में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस व पुण्यतिथि मनाई। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा की स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने प्यार मोहब्बत का संदेश दिया है। देश में नफरत को खत्म किया तथा भारत को आत्म निर्भर बनाया था। साथ में इंदिरा गांधी ने तरक्की के रास्ते खोले थे व गरीबों किसानों के लिए अपार प्यार रखती थी। वह हिंदुस्तान की लोकप्रिय नेता थी। उन्होंने अनाज के लिए भारत को आत्म निर्भर बनाया था। देश की सीमाओं को सुरक्षित किया था। लौह महिला विकास महिला की याद के लिए हिमाचल की सुख सरकार में विकास गाथा लिखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: उपमंडल ऊना में दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत इंतकाल के 416 मामले निपटाए

उन्होंने कहा रानीताल गांव डाका पलेरा, गाहलिया, ठाकुरद्वारा, भंगवार में 9 करोड़ रुपए की पानी पीने की योजना चलाई जा रही है। 20 हजार पानी के कनेक्शन सुख सरकार मुफ्त में लगाएगी । और 6 गांव में पानी की योजना का काम जोरो शोरो से चला हुआ है। मुफ्त पानी के कनेक्शन देने के लिए सुख सरकार ने पाइपें दे दी है। मुफ्त 4200 कनेक्शन जो कि दौलतपुर, तकीपुर, कुल्थी, जलाड़ी, जन्यांकड, समेला, घट्टा, चौंदा, धमेड गांव में कनेक्शन लगवाए जायेंगे। सुख सरकार ने पाइपें दे दी है 16 करोड़ रुपए की पानी पीने की योजना का काम चला हुआ है यह सब विकास कार्य स्वर्गीय इंदिरा गांधी को समर्पित है।

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा धमेड़ गांव में 42 लाख रुपए की सिंचाई योजना बनाई जाएगी। और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पंचायत प्रधान राज कुमार सतपालए सुरजीत बराड़, ज्ञान चंद, राजेश कुमार, राम कृष्ण, सुमना, ज्वाला देवी तथा नरेश सलाढीया साथ में मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें