उपमंडल ऊना में दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत इंतकाल के 416 मामले निपटाए

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्व के इंतकाल संबंधी लंबित पडे़ मामलों का निपटारा करने के लिए 30 व 31 अक्तूबर को विशेष अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि उपमंडल ऊना के तहत 30 व 31 अक्तूबर को राजस्व के कुल 416 इंतकाल संबंधी मामले निपटाए गए।

यह भी पढ़ें: चंबा के डुगली स्कूल में शिक्षकों के पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को ऊना तहसील के तहत 138 तथा उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत 76 इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 31 अक्तूबर को ऊना तहसील के तहत 150 तथा उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत राजस्व संबंधी 52 इंतकाल मामलों का निराकरण किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट  ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें