चंबा के डुगली स्कूल में शिक्षकों के पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुगली में पिछले कई वर्षों से अध्यापकों के रिक्त पद होने से बच्चों का भविष्य दिन प्रतिदिन अंधकार में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। इस स्कूल में दूर दराज क्षेत्रों से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। वहीं स्कूल में खाली पड़े अध्यापकों के पद को भरने की मांग स्कूली बच्चे कई दफा सरकार से कर चुके हैं।

परंतु बच्चों की इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। स्कूली बच्चों का कहना है कि उनके स्कूल में स्टाफ की कमी देखने को मिल रही है। कई अध्यापकों के रिक्त पद है ऐसे में उन्हें बोर्ड की परीक्षा देने में भी काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्कूली बच्चों ने एक दफा फिर हिमाचल प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने की मांग की है।

बता दें कि स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा मार्च में होने वाली है। ऐसे में स्कूल में अध्यापकों के पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को मार्च महीने में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: रिज मैदान पर इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

एक तरफ जहां हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कर रही है। वही जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जिला चंबा के कई शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के पद खाली है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई दिन प्रतिदिन अंधकार में डूबती हुई दिखाई दे रही है। और बच्चों का भविष्य भी अंधेरे में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार को बेहतर शिक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाने चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके।

वहीं दूसरी और स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली छात्र व छात्राओं का कहना है। कि उनके स्कूल में अध्यापकों के खाली पद है जिस कारण कि उनकी पढ़ाई में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द खाली पड़े अध्यापकों के पदों को भर दिया जाए ताकि पढ़ाई पर किसी भी प्रकार का कोई असर ना हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें