पारस स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पारस पब्लिक स्कूल भवारना में करवाचौथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चारों सदनों की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने अध्यापिकाओं के हाथों में मेहंदी के आकर्षक डिजाइन बनाए। नीले सदन से आकांक्षा, हरे सदन से अदिति,लाल सदन से रितु और पीले सदन से अक्षिता ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं ने अध्यापिकाओं की हथेलियों पर मोर, फूल, दुल्हन, अरेविक आदि आकर्षक डिजाइन बनाए।

यह भी पढ़ेंः रेनबो की छात्राओं ने अंडर-19 स्टेट वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झटके स्वर्ण पदक

प्रतियोगिता में पीले सदन की अक्षिता ने प्रथम, हरे सदन की अदिति ने द्वितीय , लाल सदन की रितु ने तृतीय और नीले सदन की आकांक्षा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। विद्यालय के निदेशक श्री महेश चंद कटोच व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम राणा ने सभी को करवा चौथ पर्व की बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें