सुरेश कौशल को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ में राज्य प्रभारी पद की सौंपी कमान

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश संगठन सचिव एवं स्वयंसेवी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ का राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसको लेकर सुरेश कौशल का सुंदरनगर पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों और लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर महासंघ के सदस्यों ने भी सुरेश कौशल को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुरेश कौशल को मानवाधिकार महासंघ के राज्य निदेशक राजा ठाकुर ने पुष्पगुच्छ देकर व शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया और नियुक्ति पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके साथ महासंघ के जिला निदेशक मंडी पवन ठाकुर ने महासंघ की ओर से सुरेश कौशल को नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज़ सौंपे गए। गौरतलब है कि सुरेश कौशल को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा द्वारा हिमाचल प्रदेश का मुख्य प्रभारी बनाया गया है। सुरेश कौशल पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में समाजसेवा करते आ रहे हैं। कोरोना काल हो या बरसात की त्रासदी, सैकड़ों लोगों की इन्होंने निस्वार्थ तन मन और धन से सेवा की है। सुरेश कौशल संयुक्त व्यापार संगठन सचिव भी हैं। अपने इस नए दायित्व के लिए सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने मानवाधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं जन सेवा की भावना से निर्वहन करेंगे तथा लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करके उनकी समस्याओं को अपनी टीम सहित दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी टीम की अंतरराष्ट्रीय निर्देशिका नीलम ठाकुर, जिला निदेशक पवन देवगन ठाकुर, राज्य निदेशक राजा ठाकुर, जिला संयोजक हरवंश ठाकुर, रोहित कौशल नीरज शर्मा सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही महासंघ की एक बड़ी राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सुंदरनगर में करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश में आगे के कार्यों की विस्तृत चर्चा करेंगे। इस अवसर पर फ़ीट ऑफ फायर फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया व उनकी टीम, विकास पुरी, रोहित कौशल सहित सुकेत व्यापार मंडल के सदस्य व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता। उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें