डुएट सॉन्ग में सुशांत, अंशुल व मॉडलिंग में हर्ष अव्वल

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा में केंद्रीय छात्र संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश शर्मा जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस उपलक्ष पर केंद्रीय छात्र संगठन के अध्यक्षा शिवांगी के द्वारा महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय छात्र संगठन की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें डुएट गायन, समूह गायन, समूह नृत्य, मॉडलिंग,फैंसी ड्रेस, डुयट नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। डुएट सॉन्ग में सुशांत व अंशुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान अंजलि व प्रिया ने प्राप्त किया। डुएट डांस में प्रथम स्थान निषार व शिया,द्वितीय स्थान मनीषा व मुस्कान व तृतीय स्थान पर प्रिया व प्रतिक्षा रही ।एकल नृत्य में प्रथम स्थान निसार ,द्वितीय स्थान अंजलि व तृतीय स्थान रिया ने प्राप्त किया।

समूह नृत्य में प्रथम स्थान रितिका एंड फ्रेंड्स (गरबा ), द्वितीय स्थान सिमरन एंड फ्रेंड्स व तृतीय स्थान सेजल व फ्रेंड्स ने प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान प्रतीक्षा, द्वितीय स्थान अंजलि, व तृतीय स्थान प्रिया ने प्राप्त किया। मॉडलिंग में प्रथम स्थान पर हर्ष, द्वितीय सेजल तथा तृतीय अभिषेक रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने केंद्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोली में धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह

इस अवसर पर उन्होंने साहित्य संगीत की महता पर भी प्रकाश डाला। इस उपलक्ष पर विद्यार्थियों द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से शिक्षक को गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें