मताधिकार लोकतंत्र की स्थापना में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

युवा देश का भविष्य हैं। आखिरकार युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होना ज़रूरी है। इसके साथ ही देश के आम आदमी को भी अपने मत के अधिकार के प्रति जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है। इन विषयों को लेकर नूरपुर विधानसभा में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत धनेटी व चरूडी पंचायत प्रतिनिधियों व जनमानस के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया द्वारा विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई गई।

बृजेश पठानिया ने उपस्थित जनमानस को किसी व्यक्ति को क्यूं अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। क्यूं मताधिकार एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन सभी विषयों को लेकर जनमानस के साथ चर्चा की गई। बृजेश जी ने मतदाताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मनोज कुमार और चरूड़ी पंचायत प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें