पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए जरूरी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद ( सी एस सी ए ) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग 2023-24” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाली महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर चंचल शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से की। सबसे पहले महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षता अरुंधति शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्र व छात्राओं की कला निखरती है व पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एकल नृत्य, एकल गायन, समूह नृत्य, पहाड़ी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, पहाड़ी नाटी आदि प्रस्तुत किये। जिसमें सेजल ने शास्त्रीय संगीत, मीनाक्षी ने पंजाबी एकल नृत्य, मंजना एवं ग्रुप ने पहाड़ी नृत्य, हर्ष ने ब्रेक डांस व पीयूष ने गिटार पर गीत प्रस्तुत किये।

इसके बाद मनदीप ने “कन्या बच्चा थीम” पर नृत्य करके सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए भारती, इशिता एवं ग्रुप, प्रिया व अमीषा, पिंकी, सेजल व अंकिता , समीर व शालिनी, मनीष, निशा, अंकित व नैना, अंजू , सुहानी, कीर्ति, श्वेता, आरुचि, तान्या ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद एनसीसी के छात्रों ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया और मोनिका एवं सोनिया ने पहाड़ी नृत्य, मीनाक्षी व ग्रुप ने भांगड़ा, इंद्रजीत व ग्रुप ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर चंचल शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ, छात्र व छात्राओं द्वारा इतना सम्मान देने के लिए बहुत धन्यवाद किया व महाविद्यालय में बिताए हुए हर पल को सांझा किया।

इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (सी एस सी ए ) ने मुख्य अतिथि, प्राचार्य, स्टाफ, छात्र व छात्राओं का धन्यवाद करके किया। इस अवसर पर डॉ. नीरा रश्मि, प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर रीमा, प्रोफेसर अलका, प्रो. पर्ल बख्शी, प्रोफेसर सुरजीत कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ रोहित कुमार, प्रो. भारती भागसेन, प्रो. सुरजीत सिंह, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. सुरजीत सिंह, प्रो. मधु , प्रोफेसर मोनिका, शिखा, पंकज जरियाल, अधीक्षक संदीप पठानिया व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें