डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ

कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र से है जोड़ना

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप में यूनिट 1 और यूनिट 2 से लगभग 75 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । यह कैंप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल के मार्गदर्शन में और एनएसएस यूनिट 1 और यूनिट 2 के प्रभारी डॉ. आशीष मेहता और डॉ यांचन डोलमा के निर्देशन में लगाया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी स्वयंसेवियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू”, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ेंः पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए जरूरी

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र से जोड़ना है। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉ आशीष मेहता ने बताया कि यह सात दिवसीय कैंप 29 दिसंबर 2023 से चार जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है और इसमें सभी स्वयंसेवी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें