संदिग्ध परिस्थितियों में साधु का शव

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन बस अड्डे के बाहर इंद्रपाल चौक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। साधु के शरीर पर कुछ जख्मों के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह इंद्रपाल चौक पर जब लोगों ने साधु को लेटे हुए देखा, तो यही समझा कि वह सोया हुआ है, परंतु जब काफी देर तक साधु नहीं उठा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने आशंका होने पर अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएस राणा को मौका पर आने का आग्रह किया। डॉ राणा ने साधु की मौके पर जांच की तथा उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह साधु यहीं रह रहा था तथा बीमार भी चल रहा था तथा स्थानीय लोग उसे भोजन इत्यादि दे रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद किसी रोग के कारण इसकी मौत हो गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है, परंतु मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।