अनदेखी पर तल्ख हुआ स्वर्ण आयोग, विधानसभा चुनाव में अंजाम भुगतने को तैयार रहे सरकार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर विभिन्न संगठन तल्ख हो गए हैं। इसके तहत सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश की प्रदेश एवं स्थानीय जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सुंदरनगर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेशाध्यक्ष केएस जंवाल द्वारा की गई।

वहीं, इस बैठक में प्रदेश युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में संयुक्त मंच ने प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनावों में संयुक्त मंच की प्रदेश स्तरीय कॉल के अनुरूप विरोध स्वरूप नोटा का उपयोग करने का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में सर्वसम्मति से सभी राजनीतिक दलों को भविष्य में भी आगाह किया कि यदि सरकार संयुक्त मंच की स्वर्ण आयोग के गठन की मुख्य मांग सहित अन्य लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करती है तो विधानसभा चुनाव-2022 में भी विरोध स्वरूप नोटा का प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच विधानसभा चुनावों में सामान्य वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का वायदा करने वाले उम्मीदवार को ही समर्थन करेगा।