धन्यवाद मुख्यमंत्री जी…आपने कोरोना काल में दूसरी बार बढ़ाया हौसला

शहरी निकायों के सफाई कर्मियों ने 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के ऐलान पर जताया आभार

जतिन लटावा। जोगिंदरनगर

वैश्विक महामारी कोविड 19 के संकट भरे समय में भी शहरी निकायों के सफाई कर्मी निरन्तर अपनी सेवा में जुटे हुए हैं। प्रतिदिन सुबह उठते ही आज भी हमारे शहर व कस्बे सफाई कर्मियों की बदौलत साफ-सुथरे नजर ही नहीं आते हैं बल्कि इन्ही कर्मियों की बदौलत महामारी का प्रकोप कम करने में भी हमें मदद मिल रही है। सफाई कर्मियों द्वारा न केवल प्रतिदिन शहर की गलियों व सडक़ों को साफ-सुथरा रखा जा रहा है बल्कि होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों के कूड़े-कचरे का सही निपटान करने में भी मददगार साबित हो रहे हैं। हमारे शहरी निकायों के ये सफाई कर्मी फ्रंट फुट पर रहकर बतौर करोना योद्धा अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने भी इन कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाते हुए इन्हे तीन माह अप्रैल, मई व जून के लिए प्रतिमाह 2-2 हजार रूपये की दर से 6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा से न केवल शहरी निकाय के ये सफाई कर्मी खुश हैं बल्कि हौंसला बढ़ाने के लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का आभार भी जता रहे हैं।


जब इस बारे जोगिन्दर नगर शहरी निकाय के कोरोना योद्धा सफाई कर्मी जगदीश चंद से बातचीत की तो इनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष लॉकडाऊन के दौरान भी उन्हे 15-15 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर हौंसला बढ़ाया था जबकि इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दो-दो हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 6 हजार रूपये प्रोत्साहन देने की घोषणा का वे स्वागत करते हैं। यही नहीं जोगिन्दर नगर शहरी निकाय के अन्य सफाई कर्मियों राम सिंह, रमेश चंद, जौनी, मिंदो देवी, रजनी देवी, सुरेन्द्र व सरदार सिंह ने भी कोरोना महामारी के इस कठिन समय में उनके जैसे सैंकड़ों सफाई कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है।

विधायक प्रकाश राणा ने भी किया सलाम

जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बड़े स्तर पर निरन्तर कार्यशील है। एक तरफ जहां कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर विशेष अस्पताल स्थापित किये जा रहे हैं तो वहीं ऑक्सीजन सुविधा सहित तमाम अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में प्रत्यनशील हैं। उन्होने शहरी निकाय के सफाई कर्मियों को 6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है। इनका कहना है कि सरकार के इस कदम से इन कोरोना योद्धाओं का न केवल हौंसला बढ़ेगा बल्कि वे बड़ी मजबूती के साथ सरकार का सहयोग करते हुए इस कोरोना महामारी को हराने मेें मददगार भी साबित होंगे।