शरण कॉलेज में छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए टेलेंट हंट आयोजित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी, काँगड़ा में छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। गतिविधियों में मुख्य रूप से मॉडलिंग, फेस पेन्टिंग, माइम एक्ट, मिमिकरी, हेयर स्टाइल, स्लोगन राइटिंग, नेल आर्ट, ऐड मेड, सोलो सांग, सोलो डांस, पोस्टर मेकिंग, क्रेटिव राइटिंग, कविता-पाठ, इनोवेटिव ड्रेस आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में शरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ स्कॉलर्ज इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या आरती शर्मा ने भी अपनी भागीदारी दी। कॉलेज पहुंचने पर मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज की नारी जलती मशाल के समान है जहाँ भी जाती हैं, प्रकाश ही बिखेरती हैं। अपने आंतरिक और बाह्य प्रकाश के बलबूते पर ही हमने देवी तुल्य स्थान हासिल किया है। इसलिए हमें डरकर नहीं, डटकर सामना करना है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर सुक्खू को दी बधाई

कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी फिर से अपने पैर पसार रही है इसलिए हमें खुद और सम्बन्धियों की सेहत को मध्यनजर रखते हुए दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग करना है क्योंकि आप देश का सुनहरा भविष्य हो इसलिए आपको सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की।

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में नेल पेंटिंग में कविता पहले, शैलजा दूसरे, मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। हेयर ड्रेसिंग में कविता पहले, सिमरन कौर दूसरे, अंकिता तीसरे स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में सोनिका पहले, रशिका दूसरे और कंचन तीसरे स्थान पर रही। फेस पेंटिंग में ज्योति पहले स्थान पर रही।

पोस्टर मेकिंग में वैशाली पहले, दीक्षा दूसरे व अर्पणा तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में वैशाली पहले, राखी दूसरे स्थान पर रही। ग्लास पेंटिग में दीक्षा चौधरी पहले, पलक दूसरे व मनीषा तीसरे स्थान पर रही।मॉडलिंग में ऋषिका पहले, समीक्षा दूसरे व मनीषा तीसरे स्थान पर रही।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।