तालिबान ने दाढ़ी काटने पर लगाई रोक, उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा की दी चेतावनी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

आफगानिस्तान में जब से तालिबान सत्ता पर काबिज हुआ है। वहां पर वह अपने नए-नए कानूनों को अपना रहा है। अब तालिबान इस्लामी कानून का हवाला देते हुए दाढ़ी काटने पर रोक लगाई है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त सजा की चेतावनी दी है। तालिबान के पत्र का हवाला देते हुए द फ्रंटियर पोस्ट ने एक रिपोर्ट छापी है। रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने बाल की स्टाइलिश कटिंग व शेविंग पर भी रोक लगा दी है।

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में पुरुषों के सैलून का संचालन करने वालों के साथ बैठक की और उन्हें शेविंग व बालों की स्टाइलिश कटिंग न करने की सलाह दी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इस आदेश में सैलून संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में संगीत बजाने से भी मना किया गया है। आइएएनएस ने बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि काबुल के कुछ सैलून संचालक भी तालिबान के इस नए फरमान की पुष्टि कर रहे हैं।

आदेश में कहा गया है कि इसके खिलाफ किसी को भी शिकायत करने की इजाजत नहीं है। सैलून संचालकों का कहना है कि ग्राहक भी डरे हुए हैं। दरअसल, तालिबान वर्ष 1996 से 2001 के अपने शासन के दौरान लागू इस्लामिक शरिया कानून को फिर से प्रभावी कर रहा है। उसने महिलाओं के दफ्तरों में काम करने व बाजार जाने पर भी रोक लगा दी है।