तारा रात्रि में हुआ श्रृंगार, ऋषि परासर के रूप में दिए बाबा भूतनाथ ने दर्शन

शिवरात्रि तक विभिन्न रूपों में दर्शन देंगे बाबा भूतनाथ

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

बाबा भूतनाथ मठ मंदिर छोटी काशी मंडी में तारा रात्रि से ही स्वंमभू शिवलिंग पर माखन चढ़ाना शुरू हो गया था बीती रात सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर को सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. जहां घृत मंडल में शिवलिंग पर माखन का श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिर को भी पुष्पों से सजाया गया है और आज मंदिर में भगतों का भारी तांता लगा रहा।

महंत देवानंद सरस्वती ने बताया की तारा रात्रि से बाबा भूतनाथ का माखन रूपी श्रृंगार शुरू हो गया था और आज बाबा भूतनाथ ऋषि पराशर के रूप में दर्शन दे रहे है। उन्होंने बताया कि ऋषि पराशर शास्त्रवेत्ता, ब्रह्मज्ञानी और वैदिक सुक्तों के द्रष्टा और ग्रन्थकार है।

उन्होंने बताया कि ऋषि परासर का इतिहास प्रचीन ग्रन्थों में भी मिलता है। उन्होंने बताया कि महाभारत काल मे भी ऋषि पराशर का इतिहास देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि राजाओं के समय से आ रही परम्परा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है और यह आज से एक माह तक बाबा भूतनाथ सभी भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें