बिलासपुर में पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा…! मची अफरा-तफरी

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर में ट्रेन का डिब्बा पटरी से नीचे उतरने को एक मामला सामाना आया है। बताया जा रहा है कि भाखड़ा बांध के कर्मचारियों को ले जाने वाली ट्रेन जोकि नंगल से चलती है लेकिन रोजाना की तरह यह ट्रेन कर्मचारियों को ले जाने के लिए आया और नंगल डैम से कुछ ही दूरी पर पंजाब हिमाचल सीमा पर गांव नहला के पास ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीयमत यह रही कि किसी भी कर्मचारी को चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन ज्यादा रफतार में नहीं थी जिससे की ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक भाखड़ा बांध पर काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रेन से उतर कर बस के माध्यम से कर्मचारियों को भाखड़ा बांध तक पहुंचाया गया वहीं बीएमपी प्रशासन की ओर से अब जो डिब्बे लाइन से उतर गए हैं। उनको ठीक किया जा रहा है। जिससे कि ट्रेन को फिर से पटरी पर चलाए जा सके। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इसकी अभी जांच की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें