KBC के टाप टेन में पहुंची धर्मशाला की तरणजोत कौर डाक्‍टर वाइएस परमार मेडिकल में कर रही है पढ़ाई

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

डाक्‍टर वाइएस परमार मेडिकल कालेज की इंटर्न डाक्‍टर तरणजोत कौर न्यूरोलाजिस्ट बनने के लिए पढ़ाई कर रही हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति केबीसी के टाप 10 में पहुंचने के कारण डाक्‍टर कौर चर्चा में आई हैं। डाक्‍टर तरणजोत कौर ने टाप टेन में जगह बनाई और हाट सीट से महज एक कदम पीछे रह गईं। हालांकि उन्होंने नहीं सोचा था कि वह भी कभी केबीसी का हिस्सा बनेंगी व वहां तक जाएंगी। अपनी प्रतिभा के दम पर ही अगले पायदान के लिए चयनित हुईं और जब उन्हें पता चला कि उन्हें केबीसी के टाप टेन में जगह मिली है और उन्हें वहां जाना है।

यह भी पढ़े:- बच्‍चे को नदी में डूबता देखकर मां ने दिखाया साहस कूदी नदी में, पर बच्‍चे को नहीं बचा पाई

तब उन्होंने कुछेक सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का जरूर सहारा लिया और उन्हें पड़ा। वह वहां पर गई और वहां के वीडियो सूट में भी हिस्सा लिया और अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी मिलने का मौका मिला। यह सफर उनके लिए काफी आनंददायक था। डाक्‍टर तरणजोत ने बताया वह न्यूरोलाजिस्ट बनने के लिए मेहनत कर रही हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताय कि उनके पिता देवेंद्र सिंह जालंधर में नौकरी करते हैं, जबकि माता का नाम लवजीत कौर है। भाई अमन कनाडा में पढ़ाई कर रहा है। माता पिता व परिवार के सहयोग से ही आत्मविश्वास के साथ वहां तक पहुंचने में सफल रही। कभी जीवन में फिर मौका मिलेगा तो प्रयास करेंगी कि वह हाट शीट तक जरूर पहुंचे। उनके लिए यह अनुभव भी काफी अच्छा रहा है।

यह भी पढ़े:- यह हो सकते है उपचुनावों के लिए कांग्रेस के तीन प्रत्याशी, अकीज् में अभी पेच