इस्तीफे के बाद बोले सिद्धू,’मेरी लड़ाई मुद्दे की है, हर कुर्बानी देने के लिए हूं तैयार’

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला रिएक्शन आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। सिद्धू ने यह भी कहा है कि पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। आज तक किसी से मेरी कोई निजी लड़ाई नहीं रही।

झुकने को तैयार नहीं सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने जारी अपने बयान में कहा, ‘मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा है। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना, यही मेरा धर्म है। आज तक मेरी किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए और पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी दूंगा। मुझे इसके लिए कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।’

‘हर कुर्बानी देने के लिए मैं तैयार हूं’

सिद्धू ने कहा, ‘मैं अपनी नैतिकता, नैतिक अधिकार से समझौता नहीं कर सकता। मैं जो देख रहा हूं वह पंजाब में मुद्दों, एजेंडा के साथ समझौता है। मैं न आलाकमान को गुमराह कर सकता और न गुमराह होने दे सकता हूं।’

गुरू के खेल में उलझी कांग्रेस, चंडीगढ़ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

पंजाब में कांग्रेस ‘गुरु’ के खेल में उलझ गई है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा है। चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. कल रात सिद्धू के घर बड़ी बैठक हुई है जिसमें चन्नी सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना समेत अब तक सरकार और संगठन से चार लोग इस्तीफा दे चुके हैं।