हिमाचलः निर्माणाधीन कार्य में लगी अस्थाई लिफ्ट नीचे गिरी, मजदूर की गई जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

जिला सोलन से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां धर्मपुर में निर्माणाधीन भवन पर लगी अस्थाई तौर लिफ्ट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रियासत अन्सारी व अन्य मजदूर बिल्डींग में कार्य कर रहे थे।

यह भी पढ़ेः- बच्‍चे को नदी में डूबता देखकर मां ने दिखाया साहस कूदी नदी में, पर बच्‍चे को नहीं बचा पाई

इस दौरान वे रोडी के कट्टे की ढुलाई बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल तक अस्थाई तौर पर बनाई गई लोहे की लिफ्ट से कर रहे थे। इस बीच मोहम्मद अन्सारी ने रोडी के आठ कट्टे लिफ्ट में भरे तो अचानक से लिफ्ट की चेन कुप्पी से खुल गई। जिस वजह से लिफ्ट दूसरी मंजिल से सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आ पहुंची। इस दौरान मोहम्मद लिफ्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया और जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौता हो गई। वहीं, इस मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेः- यह हो सकते है उपचुनावों के लिए कांग्रेस के तीन प्रत्याशी, अर्की में अभी पेच