जुन्गा-क्योंथल रियासत के राजा वीर विक्रम सेन का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी शिमला के जुन्गा रियासत के राजा वीर विक्रम सेन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वीर विक्रम लंबे समय से अलग-अलग बीमारियों से जुझ रहे थे । बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते IGMC शिमला में भर्ती किया गया जहां आज सुबह वीर विक्रम जिंदगी की जंग हार गए। 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके वीर विक्रम पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साले थे।

वीर विक्रम के निधन के बाद इलाके में शोक की लहर है। आज वीर विक्रम का पार्थिव शरीर जुन्गा लाया जाएगा जहां लोग वीर विक्रम के अंतिम दर्शन कर पाएंगे।

रियासत के 78वें उत्ताधिकारी थे विक्रम सेन

आजादी से पहले क्योंथल और कोटी प्रिंसली स्टेट थीं। क्योंथल चंदवंशी सेन राजाओं की रियासत थी और भारत में उसका विलय 15 अप्रैल 1948 को हुआ। 1892 के रिकार्ड के मुताबिक इस स्टेट की आबादी 31154 थी। वीर विक्रम सेन वर्ष 2002 से इस रियासत के 78वें उत्ताधिकारी थे।