22 मार्च को चक्का जाम में भाग लेंगे जिला कांगड़ा के टैक्सी ऑपरेटर

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां
आल इंडिया टेैक्सी ऑपरेटर्स संयुक्त संघर्ष समिति के वेनर तले 22 मार्च को किए जा रहे चक्का जाम में जिला कांगड़ा के टैक्सी ऑपरेटर भी भाग लेंगे। यह निर्णय जिला कांगड़ा टेैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक बडोह में प्रधान ओमी मेहरा, की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपप्रधान अमित शर्मा, संचालक गुलशन, सचिव दीपू कपूर, कोषाध्यक्ष अंकुश महाजन, अनूप शर्मा, रवि कुमार, सुरेश, गगन दीप, सुशील, भवानी शंकर, राकेश आदि ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि टेैक्सी ऑपरेटरों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ रहा है।

उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा टेैक्सी ऑपरेटरों की चिरकाल से चली आ रही मांगों को लटकाया जाता रहा है तथा अब निर्णय लिया गया है कि सरकार की अनदेखी के चलते समस्त टेैक्सी ऑपरेटरों को अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन का मार्ग अपनाने को मजबूर होना पड़ रहा है। टेैक्सी चालकों ने प्राइवेट वाहन चालकों जो अपनी गाडिय़ों को टेैक्सी के रूप में चला रहे हैं, को सचेत करते हुए कहा है कि वे 22 मार्च को हो रहे चक्का जाम के दिन सवारियों को न बिठाए तथा जो भी ऐसा करते पाए गए तो वाहनों को खाली करवाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उन पर होगी। यूनियन ने जिला भर के टेैक्सी ऑपरेटरों से अपील करते हुए कहा है कि सभी इस दिन कोई भी सवारी न बिठाए तथा पूरा सहयोग दे।