वायरस बना हुआ है सबसे बड़ा खतरा : राहुल गांधी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

देश पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र के 4 जिलों में कोरोना लॉकडाउन लौट आया है। इसके अलावा देश के अन्य 9 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू ऐसे कोरोना उपाय अपनाए जा रहे हैं। फिलहाल देश के सिर्फ 9 राज्यों तक कोरोना के तेजी से बढ़े मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना की इस स्थिति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता जताई है।

राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी भी देश पर कोरोना वायरस सबसे बड़े खतरे के रूप में मंडरा रहा है। देश में COVID-19 मामलों में निरंतर वृद्धि के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोगों से मास्क पहनने और सभी सावधानी बरतने का आग्रह किया। साप्ताहिक सीओवीआईडी ​​-19 के मामलों में 33 प्रतिशत वृद्धि का दावा करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया- जैसा कि पहले चेतावनी दी गई थी, कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है।