कागजों में सिमटा टैक्सी स्टैंड

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाले मैहरे बाजार में टैक्सी स्टैंड की योजना कागजों में सिमट कर रह गई है। बाजार में फैली अव्यवस्था व सुविधाओं का भारी अभाव होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि अभी तक यहां टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है, जिस कारण स्थानीय बाजार के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि मैहरे बाजार में टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है। व्यापार मंडल मैहरे व स्थानीय लोगों द्वारा स्थाई टैक्सी स्टैंड व पार्किंग की मांग प्रशासन से कई बार उठा चुके हैं। लेकिन जमीन उपलब्ध होने के बावजूद अभी तक मैहरे बाजार में स्थाई टैक्सी स्टैंड व पाकिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

इसकेअलावा यात्रियों को रात को ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। प्रशासन व स्थानीय नेताओं ने भी मैहरे बाजार के विकास में कोई दिल चस्पी नहीं दिखाई है। मैहरे बाजार के लोग इन सुविधाओं के अभाव में अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मैहरे बाजार के व्यवसायियों राज कुमार, कमल देव, संदीप, सोनू, दिनेश शर्मा, सतीश कुमार, सतीश सोनी, राकेश कुमार व संजय कुमार सहित अन्यों ने कहा कि बाजार में पार्किंग व टैक्सी स्टैंड न होने के कारण उनको अपने वाहन खडे करने में काफी परेशानी होती है व उन्हें मजवूर होकर वाहनों को दुकानों के आगे खड़ा करने पड़ रहे हैं। जिस कारण उनके कारोवार में काफी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मैहरे बाजार में टैक्सी स्टैंड व पार्किंग का निमार्ण जल्दी से जल्दी करवाया जाए ताकि उनको वाहन खड़ा करने में कोई परेशानी न हो। वहीं मैहरे बाजार कमेटी के प्रधान विनोद लखनपाल ने बताया कि प्रशासन को इन सारी समस्याओं के बारे अवगत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि यहां टैक्सी स्टैंड व पार्किंग का निर्माण होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि बाजार की समस्याओं व प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र करवाने के लिए ही बाजार व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि बाजार में टैक्सी स्टैंड व पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध न होने के कारण टैक्सी स्टैंड व पार्किंग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जमीन का चयन होने के बाद इनका निर्माण करवा दिया जाएगा।