डीएवी भड़ोली के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने स्वच्छता पर्व पर दिखाया उत्साह

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल में 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चल रहे सात दिवसीय स्वच्छता पर्व का समापन धूमधाम से किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशानिर्देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा- एक स्वच्छ भारत राष्ट्रपति महात्मा गांधी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसे हम सभी का समर्थन मिलेगा । कार्यक्रम में अध्यापकों व बच्चों ने मिलकर भाग लिया। कक्षा नौवीं और दसवीं के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग गतिविधि करवाई गई ।

वहीं स्कूल की अध्यापिकाओं ने विद्यालय के पास बसे गांव ठेहड़ा के मंदिर और उसके आसपास के रास्तों की साफ -सफाई की और अध्यापकों ने नादौन के आर्य समाज मंदिर और कम्युनिटी हॉल की साफ सफाई करके स्थानीय लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में समस्त अध्यापक ,अध्यापिकाओं व स्कूल कर्मचारियों ने विद्यालय के साथ लगे भड़ोली गांव में साफ -सफाई करके वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । इस विशेष अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन, वाइस चेयरमैन ओपी सोंधी, एआरओ वीके यादव व प्रबंधक नमित शर्मा ने उनके सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बताई दी।