अध्यापक संघ ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च कांगड़ा का किया स्वागत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

शिक्षकों के सब से बड़े संगठन हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला कांगड़ा ने नव पदोन्नत शिक्षा उपनिदेशक उच्च कांगड़ा रेखा कपूर का हार्दिक स्वागत किया है। गत दिवस यहां राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नरदेव ठाकुर की जिला कांगड़ा की समस्त कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हो कर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कपूर का स्वागत किया।

राज्य संगठन संरक्षक सरोज मेहता व जिला महासचिव सुमन कुमार के माध्यम से इस अवसर पर ऑनलाइन स्टडी के वर्तमान परिपेक्ष्य पर औपचारिक वार्ता करते हुए कहा गया है कि बच्चों को सब से ज्यादा समस्या स्मार्ट फोन के न होने से आ रही है। बच्चों के मा बाप बाहर काम करने चले जाते हैं व पढ़ाई बाधित हो जस रही है। राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघ ने इस अवसर पर पदोन्नति पर दो वर्ष की प्रोबेशन शर्त हटाने पर भी उच्च शिक्षा उप निदेशक कांगड़ा से विस्तार से वार्ता हुई।

जिला में शिक्षा व्यस्था को सदृढ़ करने हेतु पूरा योगदान हेतु भी संगठन द्वारा शिक्षा उपनिदेशक उच्च को आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर उक्त नेताओं सहित अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी खंड अध्यक्षों जिनमें से धर्मशाला से गुरदर्शन सिंह धडवाल, सचिव पवन चौधरी, पालमपुर से नागेसगवर पठानिया, पंचरुखी से कुशल राणा, रक्कड़ से कुलदीप राणा, भवारना से अजय शर्मा, बैजनाथ से अनिल सुग्गा, देहरा से सुशील ठाकुर, राजा का तालाब से विवेक शर्मा, फतेहपुर से संजय धीमान, इंदौरा से जसपाल, नूरपुर से विपिन चौधरी, कोटला से परवीन, ज्वाली से विकास डॉ विकास नंदा, नगरोटा सुर्रियां से भारतभूषण दादासिबा से अश्वनी सिपहिया, लंबगांव से हंस राज राणा व चढियार से अरुण कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा उपनिदेशक द्वारा सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर हल करने का अस्वाशन दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले कल राजकीय अध्यापक संघ की खंड धर्मशाला की इकाई भी बधाई देने शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय में उपस्थित हुई थी। ये जानकारी राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी ने दी।