शरण कॉलेज में ऑनलाइन मनाया टीचर-डे

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएलएड व बीएड की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने एकल गान, एकल नृत्य, कविता पाठ, कार्ड बनाकर व अध्यापकों के लिए शायरी कर सबको भावविभोर कर दिया। बीएड प्रथम वर्ष की अलीशा और मनीषा द्वारा गुरुर ब्रह्म, गुरूर विष्णु गाने की धुन पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। इनके नृत्य ने काफ़ी वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने अपने मनपसंद गुरु का रोल प्ले किया। अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने ऑनलाइन चल रहे कार्यक्रम में छात्राओं से मीटिंग कर आज मनाए जा रहे अध्यापक दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस विकट परिस्थिति में अध्यापक के साथ-साथ अभिभावक-वर्ग भी कोरोना योद्धा बनकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है। सर्वप्रथम गुरु हमारी मां होती है, इस पंक्ति को ऑनलाइन पढ़ाई में सहायता कर संसार की हर मां ने चरितार्थ कर बताया है। ऑनलाइन कार्यक्रम में कॉलेज छत्राएं व अध्यापक-वर्ग शामिल रहा।