योगी रणजीत ने गांवाें में शुरू की योग कक्षाएं

उज्जवल हिमचाल। कांगड़ा

नवरात्रि के उपलक्ष्य में, त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा के तत्वावधान में आरंभ हुआ पांच दिवसीय योग शिविर, जिसका आयोजन द्रकाटा पंचायत (देहरा) के रांनका गांव की महिला मंडल समूह ने संजू माहलिया के नाग पैलेस में किया, जिसमें आस-पास के गांवों से सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में विश्व प्रसिद्ध योगी रणजीत सिंह ने योग साधना में, आज सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम करवाया व सभी साधकों को इनसे होने वाले लाभ जैसे कि शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रोगों से मुक्ति प्राप्त हो सकती है तथा जीवन आन्दमय बनकर समाज सेवा के कार्यों में लग जाता है।

इस अवसर पर योगी रणजीत सिंह ने सभी से आह्वान किया कि योग को जीवन में अपनाए और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचें रहे। योगी रणजीत ने अपनी बात में कहा कि यदि कोई समाज सेवा के लिए अपने पूर्वजों की जमीन विश्व स्तरीय योग ग्राम निर्माण के लिए दान देना चाहता है, तो संपर्क करें। वहीं, अवंतिका व श्रद्धा राष्ट्रीय योग खिलाड़ी ने अपने योग प्रदर्शन से सबको आश्चर्य चकित कर दिया। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान बेवी, योग शिक्षिका बबिता व नंद किशोर उपस्थित रहे। आगे की योग कक्षाओं में योग शिक्षिका बबिता योग क्रियाओं का अभ्यास करवाएंगी व आने वाले समय में द्रकाटा पंचायत से योग शिक्षकों को तैयार करेंगी।