पुलिस नाके पर तैनात हुई डॉक्टरों की टीम

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

कोरोना बायरस की आपदा के चलते उपमंडल इंदौरा के साथ लगती पंजाब की सीमाओं से हिमाचल में प्रदेश करने बाले लोगों के लिए भद्रोया ओर मोहटली रैम्प पर जांच के लिए पुलिस के नाके लगाए गए थे और इन नाको पर डॉक्टरों की टीमें भी 24 घंटे तैनात की गई थी और इन नाको से हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।

वहीं, इंदौरा क्षेत्र के साथ पड़ती जिला होशियारपुर पंजाब की सीमा के साथ पड़ते मिलवां, ठाकुरद्वारा और टांडा मोड़ पर पुलिस के नाके तो लगाए गए हैं और इन नाकों से रोजाना सैकड़ों लोग अन्य राज्यों से हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं और इन नाकों पर कोई भी डॉक्टरों की टीम तैनात नहीं की गई थी और बिना डॉक्टरी जांच किए ही लोग हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इस समस्या को लेकर कल (शुक्रवार) काे मिलवां रेलवे फाटक पर लगाए गए पुलिस के नाके पर डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है।बीएमओ इंदौरा डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया के मिलवां में डॉक्टरों की टीमें तैनात कर दी गई है, जो कि 24 घंटे तैनात रहेगी और हिमाचल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की इस नाके पर डॉक्टरी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही उसे हिमाचल सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।