सैंपल्स लेने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें

एसके शर्मा । हमीरपुर

कोरोना के लगातार सामने आते मामलों के बीच उपमंडल बड़सर के अलग-अलग क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल्स लेने में जुटी हुई है। बुधवार के दिन बड़सर, मसलाना कलां, रप्पड़, बिझड़ी, धंगोटा, नैन, चकमोह व बड़ा ग्राम से 70 सैंपल्स इकट्ठे किए गए हैं। इनमें से 6 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से 2 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डॉ सुप्रिया, लैब टेक्नीशियन राज महाजन, स्वास्थ्यकर्ता प्रेम चंद की संयुक्त टीम दिन भर उपमंडल के अलग-अलग क्षेत्राें से सैंपल्स इकट्ठे करने में जुटी रही है।

इसके बाद उपमंडल का ही एक 70 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमित लोगों का पता लगाकर क्षेत्राें में ओर संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए चौकन्ना हो चुका है। वहीं, डॉ सुप्रिया का कहना है की लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और बिना मॉस्क के बाजार धुम रहे हैं। मेरा सबसे यही अनुरोध है। सैनेटाईजर व साबुन से अपने हाथों को धोए और मॉस्क जरूर पहने।