दुकानदार से प्रतिमाह लगेगा 100 रुपए सर्विस चार्ज : ईओ

एमसी शर्मा। नादौन

नगर पंचायत नादौन की बैठक का आयोजन बुधवार को प्रधान रीना देवी की अध्यक्षता में किया गया। यदि इस माह के अंत तक चुनावों की अधिसूचना जारी हो जाती है, तो वर्तमान कार्यकाल में यह नगर पंचायत की अंतिम बैठक की जा सकती है। बैठक बारे जानकारी देते हुए ईओ संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा तय शुल्क कुछ दुकानदारों द्वारा ना दिए जाने का कड़ा संज्ञान लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतिमाह प्रति दुकानदार 100 सर्विस चार्ज तय किया गया है, परंतु कुछ दुकानदारों ने इस माह में यह सर्विस चार्ज देने से इनकार किया है। संजय कुमार ने बताया कि यह शुल्क सरकार द्वारा तय किया गया है, जिस की अदायगी हर दुकानदार को करनी होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयानुसार व्यापार मंडल को इस बारे अवगत करवाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थाई पार्किंग को यदि प्रशासन नगर पंचायत को साैंपता है, तो यहां उचित पार्किंग स्थल बनाकर पार्किंग फीस का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे एसडीएम से स्वीकृती हेतु आवेदन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, पार्षद शम्मी सोनी, सोहन लाल, संतोष कुमारी, अंजना कुमारी, सुनीता देवी, मनोज कुमार, योगराज व श्याम सोनी सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।