टेक्नोलॉजी छात्रों के विकास के लिए है एक महत्वपूर्ण कदम

HIET में उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शाहपुर के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था द्वारा बताया गया आज बड़े गर्व की बात है की हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शाहपुर को TPL शिक्षा सम्मान समारोह 2023 मे उत्कृष्ट कॉलेज चुना गया। इस समारोह का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू पश्चिम विहार नई दिल्ली मे किया गया।भारत का श्रेष्ठ इंजीनियरिंग महाविद्यालय (2023 ) पुरस्कार दिया गया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्जुन कुमार तथा प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था द्वारा इस सम्मान को हासिल किया गया। प्रबंधक निदेशक द्वारा कहा गया कि इस गौरवपूर्ण क्षण का श्रेय समस्त कॉलेज के प्राध्यापको को जाता है क्योंकि सही शिक्षण और शिक्षक दोनों ही छात्रों की जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालते हैं। इस युग में जहां तकनीक ने दुनिया भर पर अपना कब्जा कर लिया है, इंजीनियरिंग शिक्षा का एक ऐसा क्षेत्र है जहां मशीनों को बनाने, डिजाइन करने और बनाए रखने के लिए तकनीकी मस्तिष्क का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी हुई कम…! येलो अर्ल्ट जारी

इंजीनियरिंग में प्रचलित वैज्ञानिक परिघटनाओं का उपयोगआज हमें समय-समय पर अपडेट होने की आवश्यकता है और टेक्नोलॉजी हमारा यह काम आसान बनाती है। इसकी मदद से ना सिर्फ स्टूडेंट्स का बल्कि टीचर का भी काम बेहद आसान हो गया है और वह छात्रों तक सटीक और सही जानकारी पहुंचा पा रहे हैं। टेक्नोलॉजी का शिक्षा में महत्व अब और भी बढ़ चुका है, और यह छात्रों के लिए अध्ययन को रोचक और प्रासंगिक बनाने में मदद करता है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी छात्रों के विकास के लिए व्यक्तिगत अध्ययन और समर्थन प्रदान करती है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें