हिमाचली धाम व सिड्डू की खुशबू से महक रहा दिल्ली शहर

15 मार्च तक निगम के होटलों में मिलेगी 40 प्रतिशत तक की छूट

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कोविड और आपदा का दंश झेलने के बाद अब प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है। हाल ही मनाए गए क्रिसमस पर्व पर प्रदेश में लाखों पर्यटकों के आगमन से पटरी से उतरे होटल कारोबार को नव वर्ष के आगमन पर भी पर्यटकों को आमद में इसी तरह के इजाफा होने की उम्मीद बंध गई है। नव वर्ष के स्वागत के लिए हिमाचल का रुख करने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम द्वारा कई तरह के पेकेज दिए जा रहे है।

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप का कहना है कि कोविड और आपदा ने हिमाचल के पर्यटन व्यवसाय की कमर तोड़ कर रख दी थी लेकिन अब धीरे धीरे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है।क्रिसमस पर्व पर भी प्रदेश में लाखो पर्यटकों का आगमन हुआ जिससे निगम के सभी होटल 80 से 90 प्रतिशत तक आरक्षित रहे।

यह भी पढ़ेंः टेक्नोलॉजी छात्रों के विकास के लिए है एक महत्वपूर्ण कदम

नववर्ष के आगमन के साथ ही निगम के होटलों में 15 मार्च 2024 तक 40 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है ताकि पर्यटक हिमाचल का रुख करें। अमित कश्यप ने कहा की हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों खासकर धाम और सिड्डू को देश की राजधानी दिल्ली में भी काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली हाट में लगाए गए हिमाचली उत्पादों और व्यंजनों की प्रदर्शनी में निगम को लाखों रुपए की आमदनी हुई है और अब दिल्ली हाट में हिमाचल के एक परमानेंट स्टाल को लगाने की भी अनुमति मिल गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें