PUB-G खेलते हुए किशोर ने लुटाए हजारों, थाने पहुंचे माता-पिता

उज्जवल हिमाचल। मंडी

आजकल हर घर में स्मार्टफोन होने के कारण बच्चों को गेम्स खेलने की लत लग गई है। और इन्हीं गेम्स के कारण कई बच्चों ने लाखों-हजारों लुटा दिए हैं। ऐसा ही कुछ मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर से सामने आया है।

एक किशोर ने पबजी गेम खेलते हुए 40 हजार लुटा दिए। किशोर जोगिंद्रनगर में निजी स्कूल का छात्र है। जब माता-पिता को बच्चे की इस हरकत का पता चला तो मंगलवार को लिखित शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक, किशोर ने पब्जी गेम खेलते हुए आमदनी के चक्कर में यह पैसे लुटाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में किशोर के माता-पिता ने बताया कि डेढ़ महीने के अंदर 2, 3 और 5 हजार करके यह धनराशि निकाली गई हैं।

थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है।