सरकार के दावों की जमीनी हकीकत पर खुल रही पोल!

Tehsil Baddi Jan Kalyan Sabha
सरकार के दावों की जमीनी हकीकत पर खुल रही पोल!
सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
तहसील बद्दी जन कल्याण सभा द्वारा फोरलेन व रेलवे प्रोजेक्ट में की गई भूमि अधिग्रहण का फ़ैक्टर-2 मुताबिक़ मुआवज़ा देने की माँग उठाई। सोमवार को तहसील कल्याण सभा ने नालागढ़ में रोष रैली निकालते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। यह रैली तहसील कल्याण सभा के अध्यक्ष चरण दास की अगुवाई में निकाली गई।
सभा के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रोजेक्टों के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है उनकी एक समान मुआवजा राशि होनी चाहिए जो कि शहर या कस्बे में सबसे हाई रेट के तहत हो। वर्ष 2017 में चुनावी घोषणा के मुताबिक 4 गुणा मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन आज तक पूरी नही की गई।
सभा के अध्यक्ष चरण दास ने कहा कि भूमि प्रभावितों ने बद्दी और नालागढ़ में एक सामान मुआवज़ा राशि व फ़ैक्टर टू के मुताबिक़ 4 गुणा मुआवज़ा राशि न मिलने पर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि भूमि मालिकों को बद्दी व नालागढ़ में अलग-अलग मुआवज़ा राशि दी गई है जो कि बिल्कुल ग़लत है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने मुआवजा फैक्टर-2 मुताबिक नही दिया तो 53 विधानसभा क्षेत्रों में सभी किसान एकजुट होकर विरोध करेंगे जो कि बहुत भारी पड़ेगा। वहीं बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैनी ने कहा कि फोरलेन का जो मुआवज़ा केंद्र सरकार ने तय किया है उसके मुताबिक़ राज्य सरकार मुआवज़ा नहीं दे पा रही है।
स्ट्रक्चर के रेट भी वर्ष 1970 के मुताबिक़ दिया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह करते हुए कहा कि बद्दी से नालागढ़ तक की ही रेट पर मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।