किराये पर चल रहा तहसील कल्याण विभाग कार्यलय

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में जब से तहसील के लोगों का कल्याण करने वाले विभाग का कार्यलय खुला है, तब से ही विभाग का कार्यलय किराये के भवन में चल रहा है, जबकि फतेहपुर में कुछ ऐसे सरकारी भवन भी हैं, जो कि रख-रखाब न होने की वजह से खंडहर होते जा रहे हैं। इनमें से एक भवन जायका द्वारा बनाया हुआ है, जिसकी सुंदरता पर भी बिना किसी के आवाजाही के ग्रहण लग रहा है।

वहीं, कुछ रिहायशी भवन भी हैं, जहां अधिकारी या कर्मचारी रहना पसंद नहीं करते, जिस कारण भी वाे भवन बदसूरत होते जा रहे हैं। लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि खंडहर होने की कगार पर पहुंच रहे सरकारी भवनों की मरम्मत करवाते हुए किराए के भवनों में चल रहे विभागीय कार्यलयों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चलाए, ताकि एक तरफ जहां सरकारी भवनों की देखरेख हो पाए, तो वहीं किराये के रूप में जा रहे सरकारी राजस्व की भी बचत हो पाए।